बालोतरा, 31 मार्च। राजस्थान दिवस साप्ताहिक महोत्सव के अंतिम पड़ाव में सोमवार को बालोतरा पंचायत समिति सभागार में जिला स्तरीय निवेश उत्सव का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत सत्कार किया गया। साथ ही अतिथियों के द्वारा जिले के ग्राउंड ब्रेकिंग करने वाले 13 निवेशकों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

 वहीं राज्य स्तरीय निवेश उत्सव में मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने निवेशकों से वर्चुअली संवाद करते हुए उनसे राजस्थान के विकास में सक्रिय भागीदारी निभाने का आह्वान किया।

 

निवेश उत्सव के जिला स्तरीय कार्यक्रम में पचपदरा विधायक डॉ. अरुण चौधरी, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्नर सिंह चौहान, अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. गुंजन सोनी, विकास अधिकारी हीराराम कलबी, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक दुष्यंत पटेल, रीको क्षेत्रीय प्रबंधक सुशील कटियार, बालाराम चौधरी समेत विभिन्न उद्यमी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने वर्चुअल माध्यम से उद्यमियों से संवाद करते हुए राजस्थान के विकास में सक्रिय भागीदारी निभाने का आह्वान किया। उन्होंने राजस्थान लॉजिस्टिक्स पॉलिसी 2025, राजस्थान टेक्सटाइल एंड एपैरल पॉलिसी 2024, राजस्थान डेटा सेंटर पॉलिसी 2025 को लांच किया। उन्होंने बताया कि इन नीतियों का उद्देश्य राजस्थान को लॉजिस्टिक्स, कपड़ा और परिधान तथा डिजिटल और संचार प्रौद्योगिकी का हब बनाना है। इसी तरह निवेशकों को वर्चुअली भू-आवंटन पत्र एवं डिमांड नोट वितरित किए गए। राज्य स्तरीय कार्यक्रम से कुछ प्रमुख निवेशकों ने अपने अनुभव एवं राज्य सरकार की नीतियों तथा पारदर्शी कार्यप्रणाली को लेकर विचार व्यक्त किए। इस कार्यक्रम में ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के एमओयू पर प्रगति की समीक्षा की गई।

 जिला स्तरीय कार्यक्रम का संचालन डॉ. रामेश्वरी चौधरी ने किया। उल्लेखनीय हैं कि जिले में राइजिंग राजस्थान के तहत 4.25 करोड़ के 170 एमओयू किए गए है, जिसके धरातल पर उतारने के जिला प्रशासन द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे है।