अतिरिक्त जिला कलक्टर चांदावत एवं मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी यादव ने हरी झंडी दिखाकर रैली को किया रवाना
बाड़मेर, 30 मार्च। राजस्थान दिवस सप्ताह समारोह-2025 के तहत रविवार को राजस्थान स्थापना दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन एवं जिला खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र के तत्वावधान में जिला मुख्यालय पर रन फॉर फिट राजस्थान मैराथन का आयोजन हुआ। अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्रसिंह चांदावत एवं मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मुरलीधर यादव ने मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस मौके पर नगर परिषद आयुक्त श्रवणसिंह राजावत, तहसीलदार हुकमीचंद जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णसिंह महेचा, जिला खेल अधिकारी रामकरण विश्नोई, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। रन फॉर मैराथन में पुलिस, स्काउट, छात्राएं,बास्केटबॉल अकादमी खिलाड़ी के साथ अन्य संभागियों ने भाग लिया। यह मैराथन महात्मा गांधी सीनियर सेकेंडरी स्कूल स्टेशन रोड़ बाड़मेर से रवाना होकर नेहरू नगर पुलिया के ऊपर से होते हुए आदर्श स्टेडियम बाड़मेर में पहुंची। इससे पहले अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्रसिंह चांदावत नगर परिषद आयुक्त श्रवणसिंह राजावत एवं मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मुरलीधर यादव ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए राजस्थान दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी l