बाड़मेर।। चांद के दीदार को आतुर मुस्लिम भाई और बहिनें शाम होते ही अपने घरों की छतों पर नजर आई। वहीं बाद रोजा इफ्तार पार्टी के बाद हाजी फतेह खान, जामा मस्जिद के पेश इमाम हाजी लाल मोहम्मद सिद्दकी, कमेटी सदर हाजी असलम खान तंवर, सचिव अबरार मोहम्मद, नायब सदर मुख्तियार भाई, खजांची इलियास भाई तेली सहित कई मोमिन भाईयों ने जामा मस्जिद की तीसरी मंजिल की छत पर चढ़कर एक साथ चांद का दीदार किया। चांद नजर आते ही मुस्लिम भाईयों के चेहरों पर खुशी की चमक साफ दिखाई दी । वहीं प्रत्येक मौमीन माहे चांद मुबारक की खुशियां गले-मिलकर व मुसाफा कर दे रहे थे। चेहरों पर पर खुशियों के आंसू साफ दिखाई दे रहे थे। जामा मस्जिद के पेश इमाम हाजी मौलाना लाल मोहम्मद सिद्धिकी ने बताया कि ईदुल फितर यानी मीठी ईद का पर्व सोमवार को मनाया जायेगा। वहीं गैंहु रोड़ स्थित ईदगाह के मैदान में 8:15 बजे ईद की नमाज अदा की जायेगी। ईद पर्व को लेकर मुस्लिम इंतजामिया कमेटी द्वारा सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई है। 

सूर्यास्त होते ही मुस्लिम भाई, बहिनों सहित नन्हें-मुन्नें अपने-अपने घरों, मस्जिद की छतों व सड़कों पर चांद देखने को आतुर रहे। चांद के दीदार की दिल में हसरत लिए हर कोई अपनी पेनी नजर आसमान की ओर दौड़ा रहे थे। चाॅद नजर आते ही मौमीनों की खुशियों पर चार चांद लग गये। खुदा की बारगाह में मौमीनों के दोनों हाथ अपने गुनाहों की माफी मांगने, आपसी भाई-चारा, सौहार्द्ध, देश की खुशहाली, गरीब, यतीम, असहाय इत्यादि हर जरूरतमंद की मुराद पूरी हो को दुआएं के लिये उठे। बाद दुआओं के मौमीन भाईयों और बहिनों ने एक दूसरे को चांद की मुबारक की मुबारकबाद पेश की। वहीं अपने रिश्तेदारों से मोबाईल संदेश व काॅल के जरिए चांद मुबारकबाद देने का सिलसिला देर रात तक जारी रहा।

*सभी तैयारियां पूरी:* मुस्लिम इंतेजामिया कमेटी के सदर हाजी असलम खान तंवर ने बताया कि ईद पर्व को लेकर सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई है। कमेटी सदस्यों सहित कई युवा साथी ईदगाह में ईद की तैयारियों में रात-दिन जुटे है। इसमें कमेटी के संरक्षक हाजी गुलामनबी तेली, नायब सदर मुख्तियार भाई, खजांची इलियास तेली, सचिव अबरार मोहम्मद सहित कई मोमिन भाई जुटे है।।