नववर्ष आमजन के जीवन मे खुशहाली लेकर आये:-बांठिया

 

भगवान मल्लीनाथ के दर्शन कर की पूजा अर्चना

 

बालोतरा।

  भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्य समिति सदस्य व व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक गणपत बांठिया ने हिन्दू नववर्ष पर पर आमजन को गले लगाकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

   भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्य समिति सदस्य व व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक गणपत बांठिया ने आमजन,

वाहन चालकों व पैदल राहगीरों को कुंकुम तिलक लगाकर व मुँह मीठा करवाकर हिन्दू नववर्ष की बधाई दी।उन्होंने ने कहा कि नववर्ष आपके जीवन में सुख, समृद्धि और नई ऊर्जा का संचार करे व माँ दुर्गा शक्ति दे।आपके सभी संकल्प सिद्ध हों, प्रभु श्री राम जी यही कामना करते है।वही बांठिया ने राजस्थान दिवस पर बधाई देते हुए कहा कि इस दिन राजस्थान के लोगों की वीरता, दृढ़ इच्छाशक्ति तथा बलिदान को नमन किया जाता है। यहाँ की लोक कलाएँ, समृद्ध संस्कृति, महल, व्यञ्जन आदि एक विशिष्ट पहचान रखते हैं। इस दिन कई उत्सव और आयोजन होते हैं जिनमें राजस्थान की अनूठी संस्कृति का दर्शन होता है।उन्होंने ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य ने एक सप्ताह भर में अलग अलग कार्यक्रम आयोजित कर राज्य में विकास के लिए अनेको जन कल्याणकारी योजनाओं की सौगातें दी है।

 

भगवान मल्लीनाथ के किए दर्शन:-

       भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्य समिति सदस्य व व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक गणपत बांठिया ने जिले के तिलवाड़ा स्थित भगवान मल्लीनाथजी मंदिर में दर्शन कर क्षेत्र में अमन चैन व खुशहाली की कामना की।उसके बाद विश्व विख्यात तिलवाड़ा पशु मेले में मेलार्थियों से मिले।