बालोतरा पुलिस द्वारा व्यापारी की हत्या के मामले का पर्दाफाश।

 पुराने जमीनी विवाद को लेकर दुकान पर बैठे व्यापारी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या करने वाला अपराधी चेनाराम गिरफ्तार।

श्री कुंदन कंवरिया आईपीएस, पुलिस अधीक्षक जिला बालोतरा ने बताया कि दिनांक 02.10. 2024 को पुलिस थाना सिवाना के कस्बा पादरू में दुकान पर बैठे व्यापारी की कुल्हाडी मारकर हत्या की घटना को गंभीरता से लेते हुए दिए गए दिशा-निर्देशानुसार श्री धर्मेन्द्र कुमार यादव आरपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा एवं श्रीमती नीरज शर्मा आरपीएस वृताधिकारी सिवाना के निकटतम सुपरविजन में श्री ईमरान खान उनि. थानाप्रभारी सिवाना सहित थानाधिकारी पचपदरा, सिणधरी, मण्डली, बायतु, जसोल के नेतृत्व में अलग-अलग पुलिस टीमों तथा एमओबी, डीएसटी बालोतरा व साईबर टीमों का गठन कर त्वरित कार्यवाही करते हुए आसूचना संकलन, तकनिकी सहयोग एवं परम्परागत पुलिसिंग से हत्या के मुलजिम चेनाराम को गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफाश करने में सफलता प्राप्त की है।

घटना का विवरणः- दिनांक 02.10.2024 को थाना सिवाना पर सूचना प्राप्त हुई कि कस्बा पादरू में एक नकाबपोश बाईक सवार ने कुल्हाड़ी मारकर एक व्यापारी की हत्या कर दी है तथा आरोपी फरार हो गया है वगैरा सूचना पर पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा। मोर्चरी रुम पादरु पर परिवादी श्री सुमेरमल पुत्र हस्तीमल जाति जैन उम्र 65 वर्ष निवासी मुथों का वास, पादरु ने एक लिखित रिपोर्ट इस मजमून की पेश की कि मेरे भाई उसबलाल की मुख्य बाजार पादरू में निखिल किराणा स्टोर नाम से दुकान है। जिस पर मेरा भाई आज सुबह दुकान पर आया था। लगभग 11 बजे के आस-पास एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर आकर पीपल के नीचे मोटरसाईकिल को खड़ी कर उस में से कुल्हाडी निकाल कर सीधा दुकान में घुस उछबलाल को मारने पर उनके चीखने-चिल्लाने की आवाज पर मुनीम दौड़कर अन्दर गया तो नकाबपोश कुल्हाडी को वहीं छोड़कर दुकान से मोटरसाईकिल पर सवान होकर भाग गया। मेरे भाई के सिर व गर्दन पर गहरे घाव थे जिसको अस्पताल लेकर आये तो डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मेरे भाई उसबलाल की हत्या का पता लगाकर मुजरिम के विरूद्ध कार्यवाही करावें। वगैरा रिपोर्ट पर मुदकमा संख्या 198 दिनांक 02.10.2024 अन्तर्गत धारा 103 (1), 332 (ए) भारतीय न्याय संहिता 2023 के तहत दर्ज कर अन्वेषण शुरु किया गया।

कार्यवाही पुलिसः थाना सिवाना पर प्राप्त सूचना पर थानाप्रभारी ईमरान खान उनि. मय जाब्ता के थाना से तुरन्त मौके पर रवाना हुए व चौकी प्रभारी पादरू श्री नरपतसिह हैड कानि. 828 को तत्काल मौके पर पहुंच आरोपी की तलाश पतारसी शुरू करने की हिदायत हुई। फरार आरोपी की तलाश हेतु जिले में नाकाबंदी करवाई गई। श्रीमान पुलिस अधीक्षक बालोतरा द्वारा वृताधिकारी सिवाना व थानाप्रभारी सिवाना सहित थानाधिकारी पचपदरा, सिणधरी, मण्डली, बायतु, जसोल के नेतृत्व में अलग-अलग पुलिस टीमों तथा एमओबी, डीएसटी बालोतरा व साईबर टीमों का गठन कर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करने की हिदायत हुई। हत्या की घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बालोतरा, श्रीमान वृताधिकारी महोदय सिवाना, द्वारा मौका पर पहुंच आवश्यक निर्देश दिये गये। मोबाईल फोरेंसिक युनिट को मौके पर बुलाया गया। साईबर टीम एवं एफएसएल टीम द्वारा मौका निरीक्षण कर साक्ष्य संकलित किए गए। पुलिस टीमों के बेहतर समन्वय से कार्य करते हुए आसूचना संकलन, तकनिकी सहयोग एवं परम्परागत पुलिसिंग से घटना में शरीक मुख्य आरोपी चैनाराम पुत्र

बगदाराम जाति देवासी निवासी तांडा वेरा धारणा पुलिस थाना सिवाना जिला बालोतरा को डिटेन किया गया। मोर्चरी पर पेश रिपोर्ट पर सूसंगत धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। मृतक के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्ट मॉर्टम करवाकर शव वारिसान को सुपुर्द किया गया।

घटना का कारणः- मृतक उछबलाल व आरोपी चैनाराम के परिवार के मध्य सरहद तांडा वेरा धारणा में आरोपी की पुश्तैनी जमीन का विवाद होने से आरोपी चौनाराम ने मृतक उछबलाल व उसके परिवार से रंजिश रखता था। जो मौका पाकर इस घटना को कारित किया।

गिरफ्तार मुलजिमः-

01. चैनाराम पुत्र बगदाराम जाति देवासी निवासी तांडा वेरा धारणा पुलिस थाना सिवाना जिला बालोतरा।

जिला विशेष टीमः-

01. श्री गोमाराम हैड कानि. प्रभारी डीएसटी बालोतरा,

02. श्री धन्नाराम कानि. डीएसटी बालोतरा,

03. श्री नारायणराम कानि. डीएसटी बालोतरा,

04. श्री धर्मेन्द्र कुमार कानि. डीएसटी बालोतरा,

05. श्री मोहन लाल कानि. डीसीआरबी बालोतरा।

पुलिस टीमः-

01. श्री ईमरान खान उनि थानाप्रभारी पुलिस थाना सिवाना,

02. श्री अशोक कुमार कानि 1480 पुलिस थाना सिवाना,

03. श्री मुनेश चंद कानि 1258 पुलिस थाना सिवाना।