बालोतरा लघु उद्योग भारती परिवार द्वारा नव संवत्सर का स्वागत तिलक लगाकर व मुँह मीठा कर किया

चैत्र नवरात्रि एवं नव संवत्सर और राजस्थान दिवस पर सभी बालोतरा लघुउद्योग भारती परिवार के सदस्यों द्वारा आगंतुकों का तिलक लगाकर और मुँह मीठा कर सभी का स्वागत कर उत्सव के रूप में मनाया। आज खेड़ रोड पर उद्यमियों,मज़दूर वर्ग ,कर्मचारी वर्ग, इलेक्ट्रीशियन वर्ग, चालक वर्ग , दुकानदारों और राहगीरो का हिन्दू नववर्ष और राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में सभी का तिलक लगाया और मुंह मीठा करवाया तथा साथ ही में चल रहे देशभक्ति के गीतों ने सबको ओतप्रोत कर दिया। सभी ने एक दूसरे को बधाई दी ।बालोतरा इकाई अध्यक्ष प्रवीण महाजन ने बताया की इस मौके पर अरुण जी चौधरी (स्थानीय विधायक) , रूपचन्द सालेचा (अध्यक्ष cetp) शांतिलाल बालड़(प्रदेश अध्यक्ष ) भरत जी मोदी (जिलाध्यक्ष भाजपा) जुगल किशोर जी, रामकिशन जी, पुरषोत्तम जी गोयल, आशाराम जी दीग्गा ,सरजू प्रसाद गर्ग , महेन्द्र श्रीश्रीमाल, नरेश पटोदी, शिवप्रकाश राठी, चतुर्भुज गुप्ता , अशोक हुंडिया , लूणकरण सालेचा, गौतम मंडोत, मुकेश सिंघल , मुकेश गोयल ,चन्धनाराम बैरड, दिनेश दीग्गा, कन्हैयाल टावरी, श्याम चंडक,पंकज छाजेड़, रामचंद्र हेरंब, संजय छाजेड़, सिद्धार्थ मांधना, कैलाश माहेश्वरी ,कांतिलाल हुंडिया , अमराराम सुंदेशा, राजेश पंजाबी, विमल जैन , महेन्द्र भण्डारी , दीपक गोयल , दीपक पटवारी , हरीश चंडक, संदीप चोपड़ा, प्रवीण मंडोत, अविनाश गोलेच्छा , अमित संखलेचा , दिलीप ढेलडीया , निर्मल बालड़, पदम सिंघवी, अभिजीत सालेचा , रमेश तातेड़ इत्यादि सभी उपस्थित रहे और सबको बधाइया प्रेषित की।