हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2082 एवं नवरात्रा पावन पर्व पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्राचीन मंदिर श्री बाबड़ी के बालाजी बजरंग नगर पर 18 वॉ विशाल मॉ भगवती जागरण 30 मार्च को रात्रि 9 बजे से प्रारंभ होगा।।कार्यक्रम संयोजक राजू सुमन ने बताया कि कार्यक्रम संत समाज के आशीर्वचनों से प्रारंभ होगा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष माननीय श्री ओम बिरला जी होंगे। एवं विशेष अतिथि कोटा दक्षिण विधायक श्री संदीप शर्मा जी , लाडपुरा विधायक महारानी कल्पना देवी जी व भा ज पा शहर जिलाध्यक्ष श्री राकेश जैन, महिला जिलाध्यक्ष कविता पचवारिया,शालिनी भटनागर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं विश्व हिन्दू परिषद के पदाधिकारियो की गरिमामय उपस्थित में भव्य रात्रि जागरण का आयोजन होगा।। जागरण में संपूर्ण बजरंग नगर क्षेत्र की माताएं बहने भक्तगण हजारों की संख्या में उपस्थित रहेंगे एवं भव्य जागरण प्रातः 5:00 बजे महाआरती एवं प्रसादी के साथ संपन्न होगा