बालोतरा, 28 मार्च। राजस्थान दिवस साप्ताहिक महोत्सव कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को पंचायत समिति बालोतरा के सभागार में जिला स्तरीय विकास एवं सुशासन उत्सव का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर भीलवाड़ा के चित्रकूट धाम स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का वीसी के माध्यम से सीधा प्रसारण किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने लगभग 10 हजार करोड़ रूपये के कार्याे का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होने राजस्थान पत्रकार स्वास्थ्य योजना का शुभारंभ, सभी जिलों की पंच गौरव पुस्तिका का विमोचन के साथ ई-उपचार एप राज्य को समर्पित किया।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने स्थानीय निकाय का सशक्तिकरण, फायर एनओसी प्रक्रिया का सरलीकरण, सप्ताह में दो दिवस रजिस्ट्री प्रातः 8 से रात्रि 8 बजे तक करने, हरित अरावली विकास परियोजना, नये जिलों में डी. एम. एफ. टी. के गठन तथा राशन दुकानों में अन्नपुर्णा भण्डार खोले जाने के संबंध में दिशा निर्देश जारी किये।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. गुंजन सोनी, अतिरिक्त मुख्य कार्याकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान, नगर परिषद आयुक्त जितेन्द्र चौकीदार, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक नितिन गहलोत, जिला परीविक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी महेन्द्र सिंह समेत बड़ी संख्या में मातृशक्ति उपस्थित रही।