चापरमुख मारवाड़ी पट्टी में धुमधाम से मना गणगौर ए सिंजारा प्रीति सन्मिलन कार्यक्रम और समस्त क्षेत्र को राजस्थानी गणगौर गीतों से मुखरित कर भक्तिमय बना दिया।

    चापरमुख मारवाड़ी सम्मिलन के सौजन्य और चापरमुख मारवाड़ी समाज की सदस्या क्रमशः शशि अग्रवाल, कोमल अग्रवाल, गंगा अग्रवाल ,रेखा अग्रवाल और पुजा अग्रवाल के सहयोग में आज अपराह्न 3 बजे से चापरमुख मारवाड़ी पट्टी में गणगौर के उपलक्ष में अनुष्टित गणगौर ए सिंजारा प्रीति सन्मिलन में रोहा,चापरमुख और बारहपुजीया की महिलाएं और युवतियों ने हिस्सा लिया और ईस उपलक्ष में  म्यूजिकल चैयर सहित विभिन्न खेलकूद प्रतिस्पर्धा का आयोजन हुवा और महिलाओं ने  "गौर ए गणगौर माता,खोल ए किवाडी "सहित विभिन्न राजस्थानी गणगौर गीत परिवेशन करने के साथ ही गीत नृत्य से समस्त क्षेत्र मुखरीत कर दिया।

        साथ ही खेलकूद में विजयी प्रतियोगियों को पुरस्कृत भी किया गया।

    साथ ही प्रीति सन्मिलन के उपलक्ष में अल्प आहार की भी व्यवस्था की गयी।