बालोतरा, 27 मार्च। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वांकाराम चौधरी के निर्देशानुसार गुरुवार को आयुष्मान आरोग्य मंदिर मेवानगर पर प्रसूति नियोजन दिवस का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी वीरम सिंह राठौड़ द्वारा महिलाओं को प्रसव के दौरान व प्रसव के पश्चात देखभाल व खानपान की सलाह दी गई। नवजात शिशु की देखभाल व संपूर्ण टीकाकरण के बारे मे जानकारी दी गई। प्रसुति नियोजन दिवस का उद्देश्य मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करना है।

इस दौरान गोद भराई का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर सुशीला और कमला, एएनएम गायत्री, जमना, राजो आशा एवं काफी संख्या में गर्भवती महिलाएं उपस्थित रही।