बाड़मेर. राजस्थान दिवस साप्ताहिक समारोह के तहत बाड़मेर जिला मुख्यालय पर गुरुवार को भगवान महावीर टाउन हॉल में जिला स्तरीय अंत्योदय कल्याण समारोह आयोजित हुआ l इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने वर्चुअली जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों के खातों में डीबीटी के जरिए राशि हस्तांतरित की l उन्होंने विभिन्न जिलों के लाभार्थियों से संवाद करते हुए उनके जीवन में आए बदलाव के बारे में जाना l जिला स्तरीय अंत्योदय कल्याण समारोह के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने वर्चुअली विभिन्न विभागों की योजनाओं के लाभार्थियों के खातों में डीबीटी के माध्यम से राशि हस्तांतरित की l इस दौरान 91 हजार निर्माण श्रमिकों को 100 करोड़ रुपए एवं डांग-मगरा-मेवात क्षेत्र के लिए 300 करोड़ की राशि डीबीटी से हस्तांतरित की गई l मुख्यमंत्री ने राज्य स्तरीय कार्यक्रम में ई-वर्क पोर्टल और ई-वर्क मोबाइल ऐप लांचिंग के साथ स्वामित्व योजना के तहत 3 हजार पट्टों का वितरण, 311 लोगों को डेयरी बूथ आवंटन, 50 लाभार्थियों को माटीकला बोर्ड की ओर से विद्युत चालित चाक का वितरण किया l इसके अलावा दिव्यांगों के लिए समान अवसर नीति का विमोचन, गरीब मुक्त ग्राम योजना, घुमंतू सशक्तिकरण योजना, पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत 150 यूनिट मुफ्त बिजली के नए पैकेज, नेत्र वाउचर स्कीम, विधायक जन सुनवाई केंद्र के दिशा-निर्देश जारी किए l जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान समाजसेवी अनंत कुमार विश्नोई, दीपक कड़वासरा, रमेश सिंह इंदा,भोपा राम,मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि कुमार, यूआईटी सचिव श्रवण सिंह राजावत ने स्वामित्व योजना के तहत 37 लाभार्थियों को पट्टे वितरित किएl इसके अलावा छात्रवृति योजनाओं के लाभान्वितों को स्वीकृति आदेश प्रदान किए गए l इस दौरान जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि कुमार, अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेंद्र सिंह चांदावत, यूआईटी सचिव श्रवण सिंह राजावत, समाजसेवी अनंत कुमार विश्नोई, दीपक कड़वासरा, रमेश सिंह इंदा,भोपा राम, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक सुरेंद्र प्रताप सिंह भाटी,विकास अधिकारी प्रदीप इनानियां, अधिशाषी अभियंता प्रदीप कुमार, हरिप्रसाद नामा, अतिरिक्त विकास अधिकारी ओंकारदान, मेहराराम, सहायक सांख्यिकी अधिकारी पवन कुमार पारीक, देवेंद्र कुमार , सामाजिक सुरक्षा अधिकारी महेंद्र सिंह समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे l उल्लेखनीय है कि राजस्थान सरकार की ओर से राजस्थान दिवस चैत्र शुक्ल प्रतिपदा 30 मार्च को मनाया जा रहा है l इसके तहत 31 मार्च तक पूरे प्रदेश में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है l मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की उपस्थिति में राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन के साथ बाड़मेर जिले से इसकी शुरुआत हुई थी। सहायक उपकरण वितरित- जिला स्तरीय अंत्योदय कल्याण समारोह के दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से चिन्हित दिव्यांगों को कृत्रिम अंग, ट्राइसाइकिल समेत अन्य उपकरणों का वितरण किया गया।