बैडमिंटन समर कैंप में खिलाड़ियों को करवाया योग
बून्दी। जिला बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में चल रहे बालक बालिकाओं के बैडमिंटन समर कैंप में सभी खिलाड़ियों को योग अभ्यास करवाया गया। बैडमिंटन प्रशिक्षक मुकेश दाधीच ने बताया कि यह समर कैंप गत 15 दिनों से भी अधिक समय से निःशुल्क बच्चों के लिए सायं 5 बजे से 6 बजे तक स्थानीय जिला क्लब में संघ द्वारा आयोजित किया जा रहा है। जिसमे आज खेलने के साथ साथ बच्चो को योग अभ्यास भी करवाया गया। इस अवसर पर बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष अजय नुवाल एडवोकेट, द्वितीय प्रशिक्षक आशीष गुप्ता सहित कई बालक, बालिकाएं उपस्थित रहे।