गत दिनों राष्ट्र की सबसे बड़े लोकतांत्रिक स्थल संसद भवन में समाजवादी पार्टी सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा वीर शिरोमणि महाराणा सांगा के विरुद्ध दिए गए आपत्तिजनक बयान के विरोध को लेकर संपूर्ण हिंदू समाज में भारी आक्रोश व्याप्त है वीरो शिरोमणी राणा सांगा के नाम का इतिहास राजस्थान के मेवाड सहित भारतवर्ष के महापुरुषों में गिना जाता है इनके द्वारा बाबर, इब्राहिम लोदी जैसे मुगलों को युद्ध में हराया गया इनके जीवन काल में इनके द्वारा 100 युद्ध लड़े जिसमें 99 में इन्होंने विजय प्राप्त की युद्ध के दौरान इन्होंने अपना एक पैर एक हाथ भी गवा दिए परंतु मुगलों की अधीनता स्वीकार नहीं की ऐसे परम वीर योद्धा के लिए एक जनप्रतिनिधि श्री रामजीलाल सुमन जो कि समाजवादी पार्टी के सांसद पद पर आसीन है के द्वारा संसद में दिए गए आपत्तिजनक बयान के विरोध मे राष्ट्रपति महोदय भारत सरकार से कठोर कार्रवाई करने, सांसद पद से हटाने एवं राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज कर सहित आगामी समय इस तरह के बयानों को अन्य किसी भी जनप्रतिनिधियों द्वारा बोलने से रोकने हेतु कठोर कदम उठाने की मांग को लेकर सर्व हिंदू समाज के नेतृत्व में बहादुर सिंह सर्किल परिसर पर एकत्रितकरण किया गया जहा से जिला कलेक्टर महोदय को ज्ञापन देने जाना सम्मिलित था परंतु राजस्थान के राज्यपाल के बूंदी प्रवास के कार्यक्रम को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा इस ज्ञापन को लेने हेतु एकत्रीकरण स्थल बहादुर सिंह सर्किल चौराहे पर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
समाजवादी पार्टी सांसद के द्वारा वीर शिरोमणि महाराणा सांगा के विरुद्ध दिए गए आपत्तिजनक बयान के विरोध को लेकर सर्व हिन्दु समाज बूंदी द्वाराsdm कोदिया ज्ञापन
