23, मार्च कोटा ! वीर खालसा ग्रुप द्वारा शहीदी दिवस पर छावनी चौराहे पर हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया! जिसमें शहर के युवाओं ने रक्तदान कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी! शिविर में 102 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।
वीर खालसा ग्रुप के अध्यक्ष प्रभजीत सिंह ने बताया की रक्तदान शिविर में गुरु नानक देव सिख कल्याण बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष हरपाल सिंह राणा, कोटा दक्षिण नगर निगम नेता प्रतिपक्ष विवेक राजवंशी, भाजपा के वरिष्ट नेता पंकज मेहता, पूर्व महापौर सुनीता व्यास ने रक्तदान शिविर में उपस्थित होकर श्रद्धांजलि दी! पूर्व पार्षद शरणजीत कौर और अमरीक सिंह दोनो पति पत्नी ने जोड़े से 11 वीं बार रक्तदान किया!
मातृभूमि की रक्षा के खातिर अपने प्राणों का बलिदान देने वाले भगत सिंह, राज गुरु ओर सुखदेव को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी! रक्त दान शिविर में अरविन्दर सिंह ,मनदीप सिंह , रवींद्र सिंह , गुरजीत सिंह , भूपेन्द्र सिंह , हरमन सिंह , करणबीर सिंह , कवलजीत सिंह , दानिश, हसनैन रज़ा, पांचू लाल गुर्जर, सहित सैकड़ों युवा साथी मौजूद रहे!