जेसीआई कोटा स्टार की ओर से रविवार को तलवंडी स्थित होटल में इफेक्टिव पब्लिक स्पीकिंग कार्यशाला आयोजित की गई। इस दौरान जेसी लोकेश माहेश्वरी पायलट, जेसी विभूति जैन को-पायलट रहे। इसमें तनुज खंडेलवाल, रितु खंडेलवाल, राजकुमार मित्तल, अर्पिता मित्तल, आशीष गंगवाल, प्रियंका जैन, अभिषेक शर्मा, मोनिका शर्मा, अंकुर नागर, रविन्द्र यादव, सचिन अग्रवाल को ईपीएस ट्रेनिग के लिए सर्टिफिकेट दिए गए। इसमें पास्ट प्रेसिडेंट पवन चित्तौड़ा, रवि गर्ग, जोन ट्रेनर धर्मेंद्र अग्रवाल, जोन डायरेक्टर नेहा जैन, जितेंद्र शर्मा रहे उपस्थित रहे।

अध्यक्ष तनुज खण्डेलवाल व चेयरपर्सन ऋतु खण्डेलवाल ने बताया कि कार्यशाला में स्टेज पर बोलना सिखाया गया। व्यक्ति में वक्तृत्व कला विकसित करने के गुर सिखाए गए। 

पायलट लोकेश माहेश्वरी व को- पायलट विभूती जैन ने स्टेज का डर दूर किया। सचिव राजकुमार मित्तल ने बताया कि अर्पिता मित्तल, आशीष गंगवाल, प्रियंका जैन, अभिषेक शर्मा, मोनिका शर्मा, अंकुर नागर, रविन्द्र यादव, सचिन अग्रवाल को ईपीएस ट्रेनिंग में भाग लिया तथा सर्टिफिकेट मिले। इसमें पास्ट प्रेसिडेंट पवन चित्तौड़ा, रवि गर्ग, जोन ट्रेनर धर्मेंद्र अग्रवाल, जोन डायरेक्टर नेहा जैन, जितेंद्र शर्मा रहे उपस्थित रहे।