होली स्नेह मिलन समारोह में रंगोत्सव का उल्लास!

डेजर्ट ट्रेडिशनल & यूथ सेंटर माली(सैनी) संस्थान,बालोतरा द्वारा आयोजित लोक विरासत 21 वा होली फाग महोत्सव कार्यक्रम में पचपदरा विधायक अरुण चौधरी जी व भाजपा नेता मदनराज जी चोपड़ा शामिल हुए।

आयोजित होली स्नेह मिलन समारोह में सम्मिलित होकर सभी देवतुल्य कार्यकर्ता बंधुओं के साथ उत्सव का आनंद लिया।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री अविनाश गहलोत जी की गरिमामयी उपस्थिति रही, माली समाज बंधु एवं समर्पित कार्यकर्ताओं की उत्साहजनक सहभागिता रही।

इस आयोजन ने हम सभी के बीच संगठनात्मक एकता और भाईचारे को और सशक्त किया।