दीगोद क्षेत्र के कोटसुआं में शनिवार दिन में अग्निजनित बड़ा हादसा होने से बच गया। यहां चार बीघा खेत में पड़े हुए चारे में आग लग गई। भारतीय जनता पार्टी दीगोद मण्डल के अध्यक्ष बंटी खंडेलवाल ने बताया कि कोटसुवां में उमाशंकर, कृष्णा, महेंद्र के 4 बीघा खेत में पड़े चारे में अचानक आग लग गई। जिस पर तहसीलदार प्रीतम मीणा को सूचना दी गई। ऊर्जा मंत्री के निर्देश पर दो दिन पहले ही थाने में फायर ब्रिगेड तैनात की गई थी। जिसे कुछ ही समय में मौके पर भेजा गया। दमकल ने तत्काल पहुंचकर आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि पास ही 200 बीघा गेहूं का खेत था। जिससे बड़ा हादसा टल गया। ग्रामवासियों ने ऊर्जा मंत्री का धन्यवाद देते हुए राहत की सांस ली।