श्री हनुमान प्रसाद पुलिस अधीक्षक बून्दी द्वारा साईबर ठगों के विरूध कार्यवाही करने हेतु दिशा निर्देश जारी किये गये थे जिस पर श्रीमती उमा शर्मा अति. पुलिस अधीक्षक बून्दी व श्री दिलीप कुमार उप. पुलिस अधीक्षक वृत लाखेरी के नेतृत्व मे श्री चन्द्रभान सिंह उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना गेण्डली जिला बून्दी द्वारा थाना गेण्डोली के नेतृत्व ऑनलाईन साईबर क्राईम की रिपोर्टों के निस्तारण हेतु साईबर क्राईम रोकथाम हेतु थाना स्तर पर टीम का गठन किया गया। थाना स्तर पर गठित टीम में श्री गिरधारी लाल कानि. 1035 ने थानाधिकारी के निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए थाना हाजा पर प्राप्त 4999 रूपये ठगी की रिपोर्ट में परिवादी के पैसे वापस रिफन्ड करवाने में सफलता हासिल की है। घटना का विवरणः परिवादी श्री डीएम प्रकाश द्वारा एक ऑनलाईन पार्सल बुक किया गया था, जिसके क्रम में परिवादी के पास दिनांक 07.07.2024 को फर्जी कोरियर वाले का फोन आया जिसने बताया कि बरसात के कारण मैं बून्दी नहीं आ सकता हूँ। मैं आपको कोरियर भेज देता हूँ। आप मेरे 05 रूपये का एक्टीवेसन चार्ज पे करो उसके बाद आपके एड्रेस पर डिलेवर होगा। जिस पर ठग ने परिवादी को एक लिंक भेजे जिसको मैने आँपन किया तो 05 रूपये पे का ऑपसन आया जिस पर परिवादी ने 05 रूपये भेज दिये। उसके बाद ठग ने परिवादी के 4999 रूपये अकाउन्ट भी ट्रांसफर कर अपने अकाउन्ट में डाल लिये। जिस पर परिवादी द्वारा ऑनलाईन साईबर ठगी की शिकायत साईबर क्राईम टोल फ्री न. 1930 व cybercrime.gov.in पर रिपोर्ट दर्ज करवायी गयी थी