बालोतरा, । विभागीय राजस्व लक्ष्य की पूर्ति हेतु जिला परिवहन कार्यालय बालोतरा द्वारा लगातार प्रवर्तन कार्यवाही के क्रम में गुरुवार को प्रवर्तन दलों द्वारा रिफाइनरी क्षेत्र में प्रवर्तन कार्यवाही की गई।

 जिला परिवहन अधिकारी भगवान गहलोत ने बताया कि इस कार्यवाही दौरान रिफाइनरी क्षेत्र के अंदर नियम विरुद्ध संचालित मशीनरी व अन्य वाहनों की चेकिंग के दौरान कई चालान बनाए गए और डिफॉल्टर वाहनों को डिटेन कर नियमानुसार प्रवर्तन राशि जमा करवाने हेतु कहा गया। इस कार्यवाही से विभाग को लगभग दस से ग्यारह लाख रुपए के राजस्व का अनुमान है। 

जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि रिफाइनरी व अन्य एरिया में संचालित नियम विरुद्ध वाहनों पर लगातार कार्यवाही जारी रहेगी। उन्होंने सभी वाहन मालिकों से अविलंब बकाया टैक्स जमा करने का आह्वान किया क्योंकि मार्च के अंत में तीन प्रतिशत पेनल्टी सहित राजस्व वसूली की जाएगी। साथ ही नियम विरुद्ध संचालित समस्त वाहन चालकों के विरुद्ध भी कार्यवाही जारी रहेगी।