होली के उपलक्ष्य में सभी कार-टैक्सी ड्राइवरों ने गुलाल मलकर दी त्योहार की शुभकामनाएं
- श्री आदर्श कार टैक्सी ड्राइवर यूनियन, आबूरोड के अध्यक्ष फिरोज खान पठान के नेतृत्व में ढोल-थाली की थाप पर खूब ठुमके लगाए और नाच-गान किया
आबूरोड (सिरोही)। रेलवे स्टेशन पार्किंग टैक्सी स्टैण्ड पर श्री आदर्श कार टैक्सी ड्राइवर यूनियन, आबूरोड के अध्यक्ष फिरोज खान पठान के नेतृत्व में सभी ड्राइवरों ने होली के उपलक्ष में समस्त वाहन दोपहर तक बंद रखे। सफलता पूर्वक सभी वाहन चालक एवं वाहन स्वामियों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर पर्व की शुभकामनाएं दी। ढोल-थाली की थाप के साथ खूब ठुमके लगाकर नाच-गान किया। स्टैण्ड पर ही भोजन की व्यवस्था की थी। साथ ही सभी ने भोजन भी किया। टैक्सी यूनियन अध्यक्ष फिरोज खान पठान महामंत्री दिलीप कहार सह सचिव रतन सिंह ने एकजुटता के साथ कार्यक्रम के आयोजन एवं समापन पर सभी वाहन चालक एवं वाहन स्वामियों का आभार व्यक्त किया। होली कार्यक्रम में इनकी रही मौजूदगी कपील भंभानी, कानाराम देवासी, भीमा देवासी, भैराराम बावल, फरियाद हुसैन, मोहम्मद इंसाफ, दिलीप कुमार, सुरेश कुमार कहार, प्रेम राणा, बाबूलाल, अन्य यूनियन पदाधिकारी एवं सदस्यों की मौजूदगी में होली का रंगारंग कार्यक्रम सफल रहा।
.......................................................