एसडीएम ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर मौके पर ही किया निराकरण
- आबूरोड शहर से सटे मावल गांव में एसडीएम शंकरलाल मीणा की जनसुनवाई
आबूरोड (सिरोही)। आबूरोड उपखण्ड अधिकारी शंकरलाल मीणा ने मावल ग्राम पंचायत में जनसुनवाई कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और मौके पर मौजूद अधिकारियों ंको समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में उपखंड अधिकारी ने अधिक से अधिक काश्तकारों को फार्मर रजिस्ट्री शिविर में उपस्थित रहकर अपना पंजीयन करवाने की जानकारी दी, ताकि राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ लिया जा सकें। साथ ही स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांव की सफाई के सम्बंध में ग्रामीणों से चर्चा कर ग्राम विकास अधिकारी को नियमित सफाई के निर्देश दिए। जनसुनवाई में ग्रामीण माजीद खान एवं मुकेशसिंह ने राष्ट्रीय राजमार्ग के कट पर हाइमास्ट लाइटें लगवाने का प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया, जिस पर नियमानुसार कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया। इसी प्रकार मावल से वासडा सड़क के नवीनीकरण के लिए प्रार्थना पत्र ग्रामीणों ने प्रस्तुत किया, जिस पर उपस्थित सार्वजनिक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियन्ता को कार्यवाही करने के निर्देश दिए। प्रार्थी हार्डसिंह गुर्जर ने पट्टा दिलवाने का निवेदन किया, जिस पर उपस्थित ग्राम विकास अधिकारी को स्वामित्व योजना के तहत तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए। इसी प्रकार कैलाश कुमार ने ममता कार्ड दिलवाने का प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया, जिस पर सम्बंधित विभाग के प्रतिनिधि को निर्देश प्रदान किए। जनसुनवाई में आबूरोड तहसीलदार मंगलाराम मीणा, सीबीईओ सतीशचन्द्र पुरोहित, सीडीपीओ योषिता कल्ला, बीसीएमओ डॉ. गौतम मोरारका, कनिष्ठ अभियन्ता प्रशान्त गोयल, कनिष्ठ अभियन्ता पीडब्ल्यूडी ललित कुमार, प्रोग्रामर हरीश कुमार, ग्राम विकास अधिकारी रघुनाथसिंह आढ़ा समेत कई अधिकारी, कार्मिक व ग्रामीण उपस्थित थे।