Shema Electric Eagle+ की कीमत 1 लाख 17 हजार रुपये है वहीं TUFF+ की कीमत थोड़ी किफायती है। TUFF+ को आप 1 लाख 4 हजार एक्स-शोरूम कीमत पर अपने घर ले जा सकते हैं। हालांकि ये कीमतें FAME-II सब्सिडी अप्लाई होने के बाद की हैं। फिलहाल TUFF+ को 1 लाख 40 हजार रुपये और ईगल प्लस को 117199 एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है।
इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माण करने वाली कंपनी Shema Electric ने आज इंडियन मार्केट में अपने हाइ स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर की नई रेंज लॉन्च कर दी है, जिसका नाम Eagle+ और TUFF+ है। अगर आप भी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ऑनलाइन माध्यम से आप इसकी बुकिंग करवा सकते हैं। आइये जानते हैं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में क्या है खास?
इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को टक्कर देने को तैयार
Shema Electric की ये दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा और एम्पीयर जैसी इलेक्ट्रिक स्कूटर को कड़ी टक्कर दे सकती है। इलेक्ट्रिक स्कूटरों का मुकाबला हीरो इलेक्ट्रिक के ऑप्टिमा सीएक्स 5.0, कीमत 1.3 लाख रुपये, एम्पीयर मैग्नस EX (एक्स-शोरूम 98,900 रुपये) और ओकाया के FAAST F2F (एक्स-शोरूम 93,990 रुपये) से होगा।
मॉडल अनुसार कीमतें
कीमत की लिहाज से देखें तो Shema Electric Eagle+ की कीमत 1 लाख 17 हजार रुपये है, वहीं TUFF+ की कीमत थोड़ी किफायती है। TUFF+ को आप 1 लाख 4 हजार एक्स-शोरूम कीमत पर अपने घर ले जा सकते हैं। हालांकि ये कीमतें FAME-II सब्सिडी अप्लाई होने के बाद की हैं। फिलहाल TUFF+ को 1 लाख 40 हजार रुपये और ईगल प्लस को 117,199 एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है।
Eagle और TUFF+ फीचर्स
दोनों स्कूटर ब्लूटूथ स्पीकर, एंटी-थेफ्ट अलार्म, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम जैसे अतिरिक्त फीचर्स से लैस हैं। ईगल+ सन मोबिलिटी की IP67 वाटरप्रूफ स्वैपेबल बैटरी द्वारा संचालित है
Eagle + एंड TUFF+ बैटरी पैक और रेंज
Eagle+ में 21 KW. 1P67 वॉटर प्रूफ स्वैपबल बैटरी पैक दिया गया है, जो सिंगल चार्ज पर 80 किलोमीटर तक रेंज देने का दावा करती है। वहीं TUFF+ इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4kw, LFP, IP67 वॉटर प्रूफ बैटरी पैक दिया गया है, जो सिंगल चार्ज पर 150 किमी की रेंज दे सकता है।
Eagle+ और TUFF+ टॉप स्पीड
TUFF+ की टॉप स्पीड 60 किलोमीटर प्रतिघंटे की है, जबकि Eagle+ की टॉप स्पीड 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक सीमित है।
कंपनी का बयान
शीमा इलेक्ट्रिक के फाउंडर और सीईओ योगेश कुमार लाठ ने कहा कि शीमा इलेक्ट्रिक लगातार ऊर्जा दक्षता, सतत विकास (सस्टेनेबिलिटी) और अत्याधुनिक टैक्नोलॉजी पर ज़ोर देते हुए भारतीय मोबिलिटी के भविष्य को संवारने में जुटी है। इस विश्व इलेक्ट्रिक वाहन दिवस के मौके पर, हमने हाइ-स्पीड और मजबूत दोपहिया वाहनों की मांग को पूरा करने वाले एडवांस डिजाइन के दो नए इलैक्ट्रिक स्कूटरों को पेश किया है। हम देश को हरा-भरा बनाने के अपने सफर में अपने डीलरों, वितरकों और ग्राहकों से मिल रहे अपार सहयोग के लिए उनके आभारी हैं।