स्कील एवं कम्युनिकेशन विषय पर आयोजित हुई कार्यशाला
बाड़मेर । स्थानीय निजी होटल में गुरूवार को जीतो की लेडिज विंग बाड़मेर द्वारा एक संवाद कौशल कार्यशाला का आयोजन किया गया। जीतो लेडिज चेयरपर्सन कविता जैन ने बताया कि अक्सर देखा गया है कि महिलाएं अपनी बात को आसानी से कही रह नही पाती जिसके चलते वो अपने आप को असुरक्षित समझती है। इस समस्या के समाधान के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्याशाला में मुम्बई से आई एक्सपर्ट प्ररेणा माहेश्वरी जो कि स्कील डवपमेन्ट एवं कम्युनिकेशन से महिलाओं को मोटिवेट करने का प्रयास करती है। कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए माहेश्वरी ने कहा कि सबसे पहले हमें अपने आप को सकारत्मक उर्जा से जोड़ना होगा। सकारत्मक होना अपने आप में वो उर्जा है जो आपकों जीरों से हिरो बना सकती है। व्यवहार,लहजा,बोली,भाषा ये सब आपके जीवन में सामान्य होता ही है पर उसे कैसे बेहतर तरीके से पेश करें की आपकी विद्या को लोहा लोग मान जाए। उसके लिए आप अपनी भाषा पर पकड़ बनाए,व्यक्ति कभी बडा या छोटा नही होता। हम स्वयं में ये तय कर लेते की इनसे कैसे बात कर सकते है। अपने आप को सामान्य रूप में ढाले नतीजे आप स्वयं देखेगे। उसके बाद शंका समाधान भी किया गया। इसमें कई महिलाओं ने सवाल किए जिसे माहेश्वरी ने बखुबी जवाब दिए। कार्यक्रम का संचालन जीतो चीफ सेक्रेटरी उर्मिला जैन द्वारा किया गया। कार्यक्रम में वाइस चेयरपर्सन मीना जैन और प्रियंका कोटड़िया, कंचन जैन, अनिता जैन और जीतो यूथ फिल्म के चेयरपर्सन श्रीकांत कोटड़िया दीक्षित जैन साहिल जैन विपुल जैन उपस्थित रहे।
सकारत्मक रहना है आपकी जीत का मूल मंत्र है- माहेश्वरी
