बालोतरा, 20 मार्च। आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए राज्य सरकार के निर्देशानुसार त्रिस्तरीय जनसुनवाई व्यवस्था के तहत गुरुवार को जिला कलक्टर श्री सुशील कुमार यादव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन हुआ।

जिला स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान जिले के निवासियों ने अपनी परिवेदनाओं को जिला कलक्टर श्री सुशील कुमार यादव के समक्ष रखा। जिला कलक्टर श्री यादव ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि जनसनवाई के दौरान प्राप्त परिवादों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारित करते हुए डिस्पोजल टाइम में सुधार करें। उन्होने कहा कि सभी अधिकारी परिवादों का निस्तारण करते हुए राहत रेशियों में सुधार को अतिरिक्त प्रयास करें। जो परिवाद निस्तारण योग्य है, उनका निस्तारण अवश्य करें। साथ ही विभाग स्वयं के स्तर पर भी नियमित समीक्षा करें, कमियों को दूर करते हुए जनहित के कार्यों को प्राथमिकता के साथ करें।

*जनसुनवाई में ये आए प्रकरण*

जनसुनवाई के दौरान अतिक्रमण हटाने, पत्थरगढ़ी, नेखमबन्दी, सीमाज्ञान करवाने, कटान रास्ते से अतिक्रमण को हटाने, घरेलू विद्युत कनेक्शन करवाने, होमगार्ड को वेतन दिलाने, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से लाभान्वित करने, फसल बीमा का क्लेम दिलवाने, शहर के अतिक्रमण को हटाने, सिलिकोसिस पेंशन से लाभान्वित करने, आधार कार्ड में नाम संशोधित करवाने, सीवरेज लाइन बिछाने से जुड़े 81 प्रकरण प्राप्त हुए।

*जनसुनवाई से मिली राहत, राजेन्द्र जैन का बनेगा पट्टा*

जसोल निवासी राजेन्द्र जैन द्वारा पंचायत समिति में पट्टा बनाने का आवेदन करने पर पट्टा बनाने का परिवाद जनसुनवाई के दौरान जिला कलक्टर श्री सुशील कुमार यादव के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जिस पर संज्ञान लेते हुए जिला कलक्टर ने विकास अधिकारी को निर्देशिसत किया कि विवादित दीवार को छोड़कर भूमि का पट्टा बना परिवादी को राहत दी जाये। परिवादी राजेन्द्र जैन ने पट्टा मिलने पर धन्यवाद ज्ञापित किया। 

उल्लेखनीय है कि 20 फरवरी को आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई के दौरान परिवादी राजेन्द्र जैन को उनकी माताजी के नाम से पट्टा जारी करा लाभान्वित किया गया था। 

*ये रहे उपस्थित*

जनसुनवाई के दौरान अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान, अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. गुंजन सोनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह, उपखण्ड अधिकारी अशोक कुमार, पचपदरा तहसीलदार गोपी किशन पालीवाल, विकास अधिकारी हीराराम कलबी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वांकाराम चौधरी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप देवात, महिला एवं बाल विकास के उप निदेशक नितिन गहलोत, नगर परिषद आयुक्त जितेन्द्र चौकीदार समेत सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। साथ ही सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीसी से जुड़ें।