जयपुर सहित राजस्थान के 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। 25 से 27 सितंबर तक मानसून की आखिरी बारिश होने की संभावना है। जैसलमेर, जोधपुर और बाड़मेर जिले से मानसून की विदाई हो गई। राजस्थान में ये मानसून की बारिश का आखिरी दौर होगा। संभावना है कि अक्टूबर के पहले सप्ताह तक पूरे प्रदेश से मानसून अलविदा हो जाएगा।पिछले 24 घंटे में प्रदेश के अधिकांश शहरों में मौसम ड्राय रहा। जैसलमेर, फलौदी, बीकानेर, गंगानगर में दिन का अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज हुआ। बाड़मेर, जालोर और धौलपुर में भी सोमवार (23 सितंबर 2024) को गर्मी तेज रही। यहां अधिकतम तापमान 38-39 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज हुआ। मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया-पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर संभाग के अधिकांश भागों में अगले 3-4 दिन मौसम ड्राय रहने की संभावना है। पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर, जयपुर, अजमेर और भरतपुर संभाग के जिलों में मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की गतिविधियां 25 सितंबर से शुरू होगी, जो तीन-चार दिन जारी रह सकती है।