चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से हनुमान जयन्ती तक होंगे भव्य रामोत्सव
विहिप राम नवमी पर मनाऐगा तालेड़ा में भव्य रामोत्सव
बून्दी। विष्व हिन्दू परिषद तालेड़ा प्रखंड की मासिक बैठक सोमवार को वृद्धहस्त हनुमान मंदिर में विहिप जिलाध्यक्ष नन्द लाल वर्मा की अध्यक्षता और प्रखंड पालक विजयलक्ष्मी शर्मा की सानिध्य में संपन्न हुई। बैठक में संपूर्ण तालेड़ा प्रखंड में प्रत्येक खंड ग्राम इकाई तक रामोत्सव मनाए जाने का निर्णय लिया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष नन्द लाल वर्मा ने रामोत्सव, हनुमान जन्मोत्सव और सीता नवमी को व्यापक स्तर पर मनाने का आह्वान किया और आयोजनों में विहिप के कार्यकर्ताओं के अलावा अधिक से अधिक जन सामान्य की सहभागिता सुनिश्चित कराने को कहा।
आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत कर प्रखंड पालक व जिला उपाध्यक्ष विजयलक्ष्मी शर्मा बैठक में संगठन विस्तार पर जोर देते हुए कहा कि सत्संग, साप्ताहिक मिलन, संस्कारशाला, बलोपासना, शक्ति साधना केंद्र और स्थाई सेवा के कार्य संगठन का मूल हैं। प्रखंड पालक व जिला उपाध्यक्ष विजयलक्ष्मी शर्मा ने विश्व हिंदू परिषद ने महत्वपूर्ण दायित्वों की की घोषणा करते हुए महेंद्र गोस्वामी को प्रखंड मंत्री तालेड़ा, महावीर चांदीजा को सुंवासा खंडअध्यक्ष, रघुवीर सिंह को ग्रामअध्यक्ष बड़ूदा के दायित्व सौंपे गए।
प्रत्येक ग्राम तक घर-घर पर फरहराएंगे भगवा पताका
प्रखंड अध्यक्ष नारायण चौधरी ने बताया कि बैठक में विहिप द्वारा रामनवमी पर तालेड़ा में भव्यशोभा यात्रा निकाली जाएगी। हिंदू नव वर्ष चै. शुक्ल प्रतिपदा पर तालेड़ा प्रखंड के प्रत्येक ग्राम व घर-घर पर भगवा पता का फहराई जाएगी। बैठक में सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने सनातन धर्म की रक्षा के लिए सामूहिक प्रयास करने का संकल्प लिया। इस दौरान जिला समरसता प्रमुख चंद्र सिंह राजावत, जिला संपर्क प्रमुख शिवराज सिंह, बजरंग दल के जिला बालोपासना प्रमुख अंकित श्रृंगी, प्रखंड अध्यक्ष नारायण चौधरी, प्रखंड संयोजक हिमांशु शर्मा, प्रखंड सामाजिक समरसता प्रमुख भेरूलाल सेन, विजय, हनुमान, अजय सहित दायित्ववान कार्यकर्ता व बजरंगी मौजूद रहे।
जिले में विभिन्न स्थानों पर होंगे रामोत्सव
राम नवमी के मौके पर मौके पर विहिप द्वारा चैत्र शुक्ल प्रतिपदा 30 मार्च से हनुमान जयंती 12 अप्रैल तक पूरे विश्व में रामोत्सव आयोजित किए जाएंगे। जिला प्रचार प्रमुख कृष्ण कान्त राठौर ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद समाज में व्याप्त अस्पृश्यता जैसी सामाजिक बुराइयों के उन्मूलन के निरंतर प्रयासों के माध्यम से, समाज को विमुक्त, और अंतर्निहित हिंदू एकता को पुनर्जाग्रत करने के लिए समाज का कायाकल्प कर रही है। बूंदी जिले में सभी प्रखंडों, खंड, ग्राम व नगर समितियों में रामोत्सव के कार्यक्रम संपन्न होंगे। इन कार्यक्रमों में हिंदू मान बिंदुओं को जन-जन तक पहुंचाने, समरसता की भावना निर्माण करने, राष्ट्र धर्म संस्कृति व समाज में उत्पन्न अनेक चुनौतियां के निराकरण हेतु बैठक, सभा व सार्वजनिक गोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा।