16 मार्च 2025 को डॉ अंबेडकर उत्थान परिषद के तत्वाधान में पंचम सर्व समाज नारी गौरव सम्मान समारोह महाराणा प्रताप ऑडिटोरियम कृषि अनुसंधान केंद्र दुर्गापुरा जयपुर में संपन्न हुआ कार्यक्रम में दिल्ली से उषा किरण गिरधर को विशेष अतिथि के रूप में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। श्रीमती सुनीता वर्मा पत्नी श्री राम प्रकाश नराणीया नारी गौरव से सम्मानित किया गया कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष सुरेंद्र जलथूरिया, महेश गठरिया,सुखराज वर्मा, रणजीत आलोरिया ,जगमोहन लाडना, गौरी शंकर चावला, विक्रम वर्मा सुरेंद्र सिंह नारोलिया, मंजू नारोलिया,आशा वर्मा , नरमता डेनवाल, रजनी, पुष्पा कुमारी,गंगा देवी, दुर्गा कोलिया मंजू देवी बेरवा, कंचन बाकोलिया ,निशा, कस्तूरी देवी गरिमा उज्जवल ,आदि का कार्यक्रम में अच्छा सहयोग रहा

कार्यक्रम में योगेंद्र चंदोलिया सांसद दिल्ली, श्रीमान राम साइन वर्मा विधायक महोदय, डॉ अनुकृति उजेनिया आईपीएस, बी एल नवल राष्ट्रीय अध्यक्ष लीलावती वर्मा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आदि अतिथियों के रूप स्वागत सम्मान किया गया