जेसीआई कोटा स्टार का होली मिलन रंगबिरंगी चोपाल कार्यक्रम हर्षोउल्लास के साथ खण्डेलवाल धर्मशाला में संपन्न हुआ। संस्था के अध्यक्ष तनुज खण्डेलवाल व चेयरपर्सन रितू खण्डेलवाल ने बताया कि कार्यक्रम में हास्य नाटक, कव्वाली पैरोडी, कॉमेडी डांस इत्यादि सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी का मनमोह लिया। कार्यक्रम मेंटर सन्दीप दीपा बाकलीवाल व आशुतोष मोनिका जैन ने बताया कि क्लब के सदस्यों ने रंग बिरंगी पोशाकें पहनकर कार्यक्रम का आनंद लिया। कार्यक्रम कोऑर्डीनेटर अनूप रश्मि अग्रवाल ने बताया कि सोनिया गोयल व रेखा खण्डेलवाल ने राधाकृष्ण बनकर महारास किया। नटखट पाठशाला आकर्षण का केंद्र रहा। जिसमें क्लब के पूर्व अध्यक्षो ने नाटक का मंचन किया। कार्यक्रम निदेशक विवेक अमृता गोयल, नितीन मेघना खण्डेलवाल, सचिन कृतिका अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर सचिव राजकुमार मित्तल, श्रेणिक कविता बाफना, महिला सचिव अनुप्रिया बंसल, आशीष गंगवाल, नीलांश बाफना, राहुल जैन, रवि खंडेलवाल, मोहित अगवाल, अंकुर नागर, अतुल जैन, राजेश खंडेलवाल, हेमंत कट्टा, भुवनेश गुप्ता, शिखा गर्ग, अनामिका गुप्ता, अमिता गर्ग, नमिता चित्तौड़ा, दीपा बंसल, सोनिया गोयल, अदिति जैन, मंजू मित्तल ने पार्टिसिपेट किया।