सांगोद विधानसभा क्षेत्र के दूसरे बड़े कस्बे सिमलिया में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य चिकित्सा केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य चिकित्सा केंद्र में क्रमोन्नत करने की मांग सीमलिया क्षेत्र के ग्रामीणों के द्वारा पिछले कई वर्षों से लगातार उठाई जा रही थी। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला व सांगोद क्षेत्र के विधायक व ऊर्जा मंत्री राजस्थान सरकार हीरालाल नागर के प्रयासों से सीमलिया क्षेत्र के ग्रामीणों को चिकित्सा के क्षेत्र में बड़ी सौगात देते हुए बजट रिप्लाई “वित्त एवं विनियोग विधेयक पर चर्चा का प्रत्युत्तर” में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के द्वारा सिमलिया प्राथमिक स्वास्थ्य चिकित्सा केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य चिकित्सा केंद्र में क्रमोन्नत करने की घोषणा की गई है। जिस पर ग्रामीणों ने हर्ष जताते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला व राजस्थान सरकार के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर सहित भाजपा के शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया है।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने सीएचसी की घोषणा पर सिमलिया कस्बे में आतिशबाजी कर मुंह मीठा करवाते हुए खुशी व्यक्त कर हर्ष जताया। इस दौरान भाजपा मंडल प्रतिनिधि हंसराज नागर, विधायक प्रतिनिधि पीएचसी सीमलिया गिर्राज तिवारी, कृष्ण मुरारी मीणा पूर्व उपसरपंच, भाजपा मंडल महामंत्री मनोज तिवारी, पूर्व मंडल अध्यक्ष मुकुल नागर, नरेंद्र शर्मा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष, चौथमल मीणा, खेमचंद काका विधायक प्रतिनिधि, बूथ अध्यक्ष रमेश जंगम, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष आशीष गौतम, देशराज धाकड़, धर्मराज नागर, युवा मोर्चा मंडल महामंत्री भूपेंद्र धाकड़, भगवान मीणा, राजेंद्र मीणा, शिवनारायण शर्मा, दीनदयाल वैष्णव ,राहुल जैन, विकास, महावीर मीणा, जगदीश मेघवाल, राजेंद्र पंवार, हनुमान प्रजापत सहित अन्य कार्यकर्ताओ ने हर्ष जताया।
भाजपा मंडल महामंत्री मनोज तिवारी ने बताया कि उक्त मांग को लेकर पिछले काफी समय से लगातार भाजपा के शीर्ष नेतृत्व व ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर को स्थानीय क्षेत्र वासियों की मांग को समय समय पर ज्ञापन सौंपकर अवगत कराया जा रहा था। जिसे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने स्वीकृति प्रदान कर ग्रामीणों को बड़ी सौगात दी है। तिवारी ने कहा कि सरकार का यह कदम जनकल्याणकारी साबित होगा।
गौरतलब है कि सीमलिया क्षेत्र में पूर्व में ही पांच प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संचालित होने, मुंबई बड़ोदरा हाईवे व एनएच 27 के समीप होने के साथ - साथ सीमल्या कस्बा आठ ग्राम पंचायतों का प्रमुख केंद्र बिंदु होने व सीमलिया थाना मुख्यालय होने के कारण भी क्षेत्र को संसाधन युक्त बड़े चिकित्सा केंद्र की सख्त आवश्यकता थी। जो अब सीएचसी की घोषणा के साथ पूरी हो गई। सिमलिया कस्बे में सीएचसी बनने के पश्चात आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधाओं का लाभ प्राप्त होगा।