कोटा स्थित बाल संस्कार केन्द्र गणेश चौक के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम धुमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष शुभम मेहरा, शिवाजी नगर महाविद्यालय विद्यार्थी प्रमुख, मुख्य वक्ता अरुण सिंह चौहान एवं मुख्य अतिथि मदन सेन ने दीप जलाकर कार्यक्रम प्रारंभ किया।बच्चों ने दीप मंत्र का उच्चारण किया।सरस्वती वंदना के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रारंभ हुए । बाल संस्कार केन्द्र के बच्चों ने सांस्कृतिक और देशभक्ति से ओतप्रोत कविता, गीत एवं नृत्य का प्रदर्शन किया।
मुख्य वक्ता अरुण सिंह चौहान ने सेवा भारती द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में बताया।
कार्यक्रम के अध्यक्ष शुभम मेहरा ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन बाल संस्कार केन्द्र गणेश चौक की शिक्षिका तनु नायक द्वारा किया गया।
शिवाजी नगर मंत्री श्रीमती राजश्री अग्रवाल ने आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी बच्चों को पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया।सेवा भारती कोटा महानगर कोषाध्यक्ष जगदीश प्रजापति, सह मंत्री रामगोपाल नामा,सह मंत्री योगेश गुप्ता,सह शिक्षा आयाम प्रमुख श्याम शर्मा एवं शिवाजी नगर अध्यक्ष अशोक अग्रवाल उपस्थित रहे।