जापानी वाहन निर्माता Nissan भारत में अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाने की तैयारी कर रही है। ICE एसयूवी X-Trail को लॉन्‍च करने के बाद कंपनी जल्‍द ही भारतीय बाजार में Electric SUV को भी ला सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जापानी कंपनी Nissan की ओर से किस ईवी को किस सेगमेंट में किन फीचर्स और रेंज के साथ लाया जा सकता है। आइए जानते हैं।

जापानी वाहन निर्माता Nissan भारतीय बाजार में ICE सेगमेंट में नई X-Trail को लॉन्‍च करने की तैयारी कर रही है। इसके बाद कंपनी अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाते हुए नई Electric SUV को भी ला सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी किस ईवी को लाने की तैयारी कर रही है। इसे किन फीचर्स के साथ लाया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

पोर्टफोलियो बढ़ाएगी Nissan

निसान की ओर से भारत में अपना पोर्टफोलियो बढ़ाते हुए पहली Electric Crossover SUV लाने की तैयारी कर ली गई है। जानकारी के मुताबिक कंपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी सेगमेंट में Ariya को ला सकती है। इस एसयूवी को भारत में टेस्टिंग के दौरान भी देखा जा चुका है और इसे ग्‍लोबल बाजार में साल 2020 में लॉन्‍च कर दिया गया था।

कैसे होंगे फीचर्स

Nissan Ariya में कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया जाता है। जिनमें हेड-अप डिस्‍प्‍ले, मोशन एक्टिवेटिड लिफ्टगेट, 19 और 20 इंच के अलॉय व्‍हील्‍स, 12.3 इंच इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, 12.3 इंच डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, हैप्‍टिक कंट्रोल सेट-अप, बोस आडियो सिस्‍टम, निसान प्रो पायलट सिस्‍टम, एलईडी लाइट्स, एयरबैग, एबीएस, ईबीडी जैसे कई फीचर्स हैं।