कोटा इटावा 13 मार्च 2025 पीपल्दा विधानसभा क्षेत्र इटावा उपखंड इटावा क्षेत्र की ग्राम पंचायत करवाड़ में माननीय अध्यक्ष लोकसभा ओम बिरला की ओर से ग्राम पंचायत करवाड़ में ऐम्बुलेंस कैंप शिविर में सैकड़ों ग्रामीण नागरिकों ने स्वास्थ्य सेवा का लाभ लेते हुए मौके पर दवाई गोलियां और मरीजों की जांच कर गोली दवाई मौके पर दी गई सांसद ओम बिरला इस प्रकार जन सेवा करते हुए लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाए हुए वही ग्राम वासियों का कहना है कि एंबुलेंस सेवा से ग्रामीणों को कार्य की राहत मिली और दवाई गोली ली माननीय लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का धन्यवाद देकर आभार व्यक्त करते हैं भाजपा नेता मनोज धलवासिया का कहना है बिरला लगातार जनसेवा की भावना के अनुरूप इस प्रकार के कई आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों में करते हैं जिससे गरीबों को लाभ पहुंचता है और वह दिलों पर राज करते हैं इस दौरान सैकड़ो ग्राम वासियों के साथ कहीं मरीज ने स्वास्थ्य सेवा का लाभ लिया।
इस दौरान कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे जिसमे मुख्य रूप से पुर्व मंडल उपाध्यक्ष जगदीश कुशवाहा, मंडल महामंत्री बद्रीलाल मीणा, जीवन लाल कुशवाह नरोत्तम सुमन, विजय सिंह हाड़ा, हरीशंकर कुशवाहा, भोजराज गुर्जर, पुष्पेंद्र कुशवाहा, हेमराज कुशवाहा, छितर लाल कुम्हार, करण कुशवाहा, जगदीश गुर्जर, हीरालाल गौड़, सत्यनारायण गुर्जर, किशन मेहरा महेंद्र कुशवाहा, मुरारी सुमन, रामचरण मित्तल, दुलीचंद सुमन, कविता गौड़ वार्ड मेंबर पंचायत करवाड़ सहित ग्रामवासी मौजूद रहे।