कृष्णा खेल संस्थान के युवाओं द्वारा फागोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सभी सदस्यों ने फूल व उत्तम क्वालिटी के ग़ुलाल से होली खेली।
कृष्णा खेल संस्थान सचिव दिलीप अग्रवाल ने कहा कि रविवार को खेल संस्थान के युवाओं द्वारा संस्थापक अध्यक्ष धर्मेंद्र दवे व खेल संस्था अध्यक्ष मुकेश सिंह सहित कार्यकारिणी व सदस्यों की उपस्थिति में होली फागोत्सव का भव्य कार्यक्रम रखा गया जिसमें सभी सदस्यों ने उत्साह के साथ भाग लिया।
धर्मेंद्र दवे ने कहा कि कार्यक्रम आयोजन का मुख्य उद्देश्य यही है कि सनातन संस्कृति में होली के पर्व का अत्यंत महत्त्व है लेकिन कुछ गलत प्रकृति के लोगो द्वारा इस त्यौहार पर नशा व अश्लील हरकतों को बढ़ावा दिया जाता है जबकि इस पावन पर्व पर संस्थान के युवाओं ने होली के फाग गीतों पर नाच किया व फूल व ग़ुलाल से होली खेली इस पर्व पर हम सभी को केमिकल युक्त रंगों का बहिष्कार करना है व शांति, सदभावना,समरसता व अनुशाशन से इस पर्व को मनाया जाना चाहिए होली पर्व मस्ती व आनंद का पर्व है जिसको सभी देश वासियों को अपने परिवार व मित्रों के साथ मनाना चाहिए।
मुकेश सिंह ने कहा कि इस दौरान सभी सदस्यों ने भारत व न्यूजीलेंड के बीच खेला गया चेम्पीयन ट्रॉफी का फाइनल देखा व भारतीय टीम के विजयी होने पर जश्न मनाकर देश वासियों व भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी। आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया कि कृष्णा खेल संस्थान द्वारा सनातन प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन अप्रेल में किया जाएगा जिसकी निश्चित तारीख बाद में घोषित की जाएगी।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष पवन गहलोत,जगदीश जाखड़,कोषाध्यक्ष ललित गोयल, नितेश निम्बार्क,मुकेश मेहता,कुशल ओझा, अनुराग अग्रवाल, मनीष गुप्ता, मोंटू सुराणा,अवदेश अग्रवाल, भरत अग्रवाल, नवनीत भाटिया, अमित दवे, विजय त्रिवेदी,सुमंग,संजय बाहुबली, रामु प्रजापत, रामचंद्र अग्रवाल,मनीष पालीवाल, दीक्षित त्रिवेदी,आंनद दवे सहित सदस्य उपस्थित रहे।