बाड़मेर। श्री पीपा क्षत्रिय (दर्जी) समाज के अध्यक्ष नेमीचन्द पंवार की अगुवाही में गणमान्य पदाधिकारियो  ने सदस्यो की आम बैठक बुलाकर आगामी श्री पीपाजी महाराज की जयंती को धूमधाम से मनाने की रूपरेखा बनाते हुए समस्त सदस्यों से साथ विचार विमर्श किया, इसी कड़ी में समाज के जिम्मेदार सदस्यो को विभिन्न प्रकार की जिमेदारी दी गयी साथ ही आगामी  आयोजन ने होने वाले बजट वितरण पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रमो की सूचि तैयार की गई, जिसमें विभिन्न प्रकार से बोलियो के माध्यम से बजट एकत्र करने का निर्णय लिया गया। वहीं हर वर्ष की भांति जयंती के उपलक्ष में होने वाली प्रतियोगिताएं, रात्रि जागरण व सम्मान समारोह का आयोजन भी किया जाएगा।
इस मौके पर पीपा क्षत्रिय समाज के संरक्षक बंशीधर पंवार, गुमनाराम पंवार, उपाध्यक्ष जय प्रकाश पंवार, कोषाध्यक्ष पारस गोयल सहित अनेक पदाधिकारी एवं गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।