प्रादेशिक सेवारत वैश्य सेवा संस्था कोटा की ओर से रविवार को अकेलगढ़ परिसर स्थित बाबा महादेव मंदिर जलदाय विभाग रावतभाटा रोड़ पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

इस दौरान कार्यकारिणी का गठन भी किया गया। जिसमें 52 सदस्यों की कार्यकारिणी गठित की गई। इस दौरान हुकम मंगल को सर्वसम्मति से प्रांतीय अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडिशनल एसपी पवन जैन थे। अध्यक्षता अधीक्षण अभियंता विष्णु चंद गोयल ने की। विशिष्ठ अतिथि चीफ इंजीनियर डीके गुप्ता थे। पीपी गुप्ता ने बताया कि इस मौके पर 18 भामाशाहों का एवं 22 कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया। सभी ने समाज को जोड़ने का कार्य करने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर संबोधित करते हुए पवन जैन समाज को एकता पर जोर दिया एवं समाज के लिए काम करने के लिए लिए प्रेरित किया। उन्होंने ग्रीन भारत श्रेष्ठ भारत का नारा देते हुए एक व्यक्ति एक पेड़ लगाने का संकल्प कराया। उन्होंने कहा कि पेड़ है तो हम सुरक्षित हैं। इसलिए पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए वैश्य समाज को आगे आना चाहिए। 

कार्यक्रम में हुकुमचंद मंगल, अध्यक्ष आरसी गुप्ता, पुरुषोत्तम चित्तौड़ा, राजेंद्र जैन, मुकेश गुप्ता, डीके गुप्ता, नरेंद्र मोहन गुप्ता, राजेश, नरसिंह चित्तौड़ा, सुरेंद्र अग्रवाल, एसके सिंगर, राजेश जसोरिया, गिरिराज गुप्ता, ओपी गुप्ता उपस्थित रहे।