इन दिनों इनफिनिक्स एक नई सीरीज पर काम कर रही है। इस सीरीज के तहत दो नए फोन पेश किए जाने की खबरें है। ये फोन Infinix Note 40 और Note 40 Pro हो सकते हैं। इन्हें लॉन्च से पहले हाल ही में गूगल प्ले कंसोल पर लिस्ट किया गया है। हम यहां इन्हीं के बारे में बताने वाले हैं।

स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी इनफिनिक्स इन दिनों Note 40 सीरीज पर काम कर रही है। इस सीरीज के तहत दो नए फोन पेश किए जाने की खबरें है। ये फोन Infinix Note 40 और Note 40 Pro हो सकते हैं। इन्हें लॉन्च से पहले हाल ही में गूगल प्ले कंसोल पर लिस्ट किया गया है। हम यहां इन्हीं के बारे में बताने वाले हैं।

लॉन्च से पहले हुए लिस्ट

इनफिनिक्स के द्वारा सीरीज को लेकर आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन लंबे समय से इसको लेकर खबरें आ रही हैं। हाल ही में इस सीरीज को संभावित फीचर्स के साथ गूगल प्ले कंसोल और ब्लूटूथ SIG पर लिस्ट किया गया है।

प्रो मॉडल को X6850 नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। इसके मुताबिक फोन में आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम प्रदान किया जाएगा। इसमें ब्लूटूथ 5.3 की कनेक्टिविटी सुनिश्चित की जाएगी।

संभावित स्पेसिफिकेशन

Note 40 सीरीज में परफॉर्मेंस के लिए मीडियोटेक हीलियो जी99 Soc प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है। इस फोन को 8 जीबी रैम के साथ जोड़ा जाएगा।