आर्य उप प्रतिनिधि सभा कोटा का शिष्टमंडल बारां गया और बारां आर्य समाज के पदाधिकारियों के साथ मिलकर बारां में पदस्थापित पुलिस उपाधीक्षक ओमेन्द्र सिंह शेखावत का उनके कार्यालय मिनी सचिवालय बारां में जाकर स्वागत सम्मान किया। कोटा से राकेश चड्ढा, लाल चन्द आर्य, किशन आर्य, नरेन्द्र शर्मा, और उमेश कुर्मी तथा बारां से लालचंद नागर मंत्री , रामनारायण साहू, कोषाध्यक्ष नागर और गणमान्य सदस्यों ने मन्त्रोचार के साथ मोतियों की माला, गायत्रीमंत्र का दुपट्टा, केशरिया पगड़ी, महर्षि दयानन्द का मोमेन्टो और सत्यार्थ प्रकाश भेंट कर सम्मान किया। इस अवसर पर ओमेन्द ने छबड़ा नगर अपने पिछले कार्यकाल के समय आर्य समाज के साथ बिताए गए अपने संस्मरणों और डॉ.गुप्ता के साथ अमेरिका से किए गए संवाद और आपसी मुलाकातों के संस्मरण सुनाए। अन्त में ओमेन्द्र सिंह शेखावत ने सभी आगन्तुक आर्य जनों का मिठाई खिलाकर स्वागत किया।