जिला कलक्टर टीना डाबी ने स्कूली बच्चियों की मैराथन दौड़ को दिखाई हरी झंडी
जिला कलक्टर ने मेडल-स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित

बाड़मेर। जिला कलक्टर टीना डाबी ने अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस पर बाड़मेर शहर में ’बेटियां भागे सबसे आगे’ थीम पर 5 किलोमीटर मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौड़ में कक्षा 6 से 8 तक की छात्राओं ने हिस्सा लिया। 
महिला एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक प्रहलादसिंह राजपुरोहित ने बताया कि यह दौड़ बाड़मेर शहर के सर्किट हाउस मल्लिनाथ सर्किल से शुरू हुई, जो कलेक्ट्रेट से वापस सर्किट हाउस तक पहुंची। इस अवसर पर जिला कलक्टर ने टीना डाबी ने बच्चियों से बात की और बच्चियों ने महिला दिवस पर कलेक्टर को ग्रीटिंग कार्ड व पेंटिंग्स भेंट की। जिला कलक्टर ने सभी छात्राओं को महिला दिवस की शुभकामनाएं दीं और जीवन में आत्मविष्वास के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने सभी को स्वस्थ रहने और नियमित व्यायाम करने की सलाह दी।
यह दौड़ मरू उड़ान कार्यक्रम के अन्तर्गत हमारी लाडो संस्थान ने नींव कार्यक्रम के तहत यह आयोजन करवाया। जिला कलक्टर ने इस मैराथन दौड़ की कोच और इसमें सहयोग करने वाले भामाशाहों को स्मृति चिन्ह भी दिए। इस अवसर पर पुलिस उप अधीक्षक रमेश शर्मा, सहायक निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा रामचन्द्र, हमारी लाडो संस्थान की प्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित थीं।