ऑनलाईन-ऑफलाईन राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन दिनांक 08.03.2025 को किया गया जिसमें कुल 6014/ प्रकरणों का निस्तारण कर अवार्ड राशि कुल 24609332/- रूपये पारित की गई:-
बाड़मेर 08, मार्च। माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार दिनांक 08.03.2025 को बाड़मेर मुख्यालय पर स्थित न्यायालय एवं चौहटन, गुड़ामालानी, शिव, सेड़वा स्थित न्यायालयों एवं राजस्व न्यायालयों, किशोर न्याय बोर्ड व उपभोक्ता मंच, बाडमेर में ऑनलाईन-ऑफलाईन राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन पीयूष चौधरी अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश संख्या 02, बाड़मेर की अध्यक्षता में किया गया। इस राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन करते हुए गठित बैंचों के अध्यक्ष के रूप में पीठासीन अधिकारी पीयूष चौधरी, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश संख्या 02, बाड़मेर, सुश्री वैदानी सिंह राजपुरोहित, अतिरिक्त न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या 01, बाडमेर, श्री वीरमाराम, उपखण्ड अधिकारी, बाडमेर, सदस्य के रूप में श्री भजनलाल गोदारा व प्रताप सिंह राठौड़ पैनल अधिवक्ता तथा भारतीय स्टेट बैंक की ओर से श्री कपिल कुमार शर्मा मुख्य प्रबंधक बाड़मेर, राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक की ओर से श्री जनक सिंह मुख्य प्रबंधक, बाड़मेर पैनल अधिवक्ता श्री राजेश विश्नोई, श्री मेघाराम जाखड़, सचिव बार एसोशियेशन, इंशोयरेंस कंम्पनियों के अधिवक्ता श्री सवाई माहेवश्वरी, श्री गणेश कुमार, व बैंकों के अधिवक्ता श्री पुरूषोत्तम सोलंकी, बिजली विभाग के अधिवक्ता श्री नरपत सिंह चौधरी व डॉ अभय सिंह राठौड़ आदि ने बाडमेर के पक्षकारों के मध्य रूचि लेकर समस्त न्यायालयों, राजस्व न्यायालयों, किशोर न्याय बोर्ड व उपभोक्ता मंच के सभी लंबित राजीनामा योग्य कुल 6014 प्रकरणों में आपसी समझाईश से राजीनामा करवाकर फैसल हुए प्रकरणों में कुल राशि 24609332/- अवार्ड राशि पारित की गई।
न्यायाधीश महोदय पीयूष चौधरी ने बताया की इस लोक अदालत के जरिये मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, बाडमेर द्वारा कुल 20 प्रकरणों का निस्तारण किया जिसमें कुल राशि 12491000/- रूपये का पंचाट जारी किया गया। विशिष्ठ न्यायालय एससी/एसटी बाड़मेर में अन्य फौजदारी 03 प्रकरणों का निस्तारण किया गया साथ ही तालुका विधिक सेवा समिति (एडीजे-01) बाडमेर में प्री लिटिगेशन के 5203 प्रकरणों तथा 26 लंबित प्रकरणों कुल 5229 प्रकरणें का निस्तारण कर 7298135/- रूपये अवार्ड पारित किया गया। एडीजे संख्या 02 द्वारा कुल 25 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बाडमेर द्वारा कुल 96 प्रकरणों, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या 01 द्वारा 31 प्रकरणों जिसमें अवार्ड राशि 500000/- अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या 02 द्वारा 75 प्रकरणों व अवार्ड राशि 712054/- रूपये न्यायिक मजिस्ट्रेट, बाडमेर द्वारा 58 प्रकरणों, एजेएम 01 द्वारा 137 प्रकरणों, एजेएम-02 द्वारा 316 प्रकरणों, ग्राम न्यायालय द्वारा 14 प्रकरणों व उपभोक्ता मंच, बाड़मेर द्वारा 16 प्रकरणों का निस्तारण किया गया । इसी प्रकार गुड़ामालानी, चौहटन, शिव तथा चौहटन में निस्तारण किया गया।
उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत के दौरान विद्युत विभाग, समस्त बैंकों व वित्तिय संस्थानों के की ओर से अधिकारीगण/वरिष्ठ अधिवक्तागण तथा न्यायालय के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।