बगीचा नवमी* महोत्सव आयोजन संयोजक सामाजिक कार्यकर्ता पुरुषोत्तम पारीक व पुजारी पंडित मधुसूदन शर्मा ने बताया की हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बालचंद पाड़ा स्थित अंतर्राष्ट्रीय बल्लभ संप्रदाय की प्रथम पीठ श्री गोपाल लाल मंदिर पर *बगीचा नवमी* के अवसर पर श्री गोपाल लाल जी गर्भ ग्रह से बगीचे मैं विराजे, दर्शनार्थियों ,महिलाओं,विदेशी पर्यटकों के साथ पुष्पों एवं रंग बिरंगी गुलाल से होली खेली और दर्शन दिए साथ ही शंकरलाल पंकज चितावा वाले एंड मंडली द्वारा भजन एवं गीत प्रस्तुत किए। महिलाएं ने नृत्य किया, विदेशी पर्यटक भी कार्यक्रम में पहुंचकर दर्शन लाभ लिया।पान एवं मिठाई का प्रसाद वितरित किया