जिला पुलिस अधीक्षक बून्दी राजेन्‍द्र कुमार मीणा आई.पी.एस. द्वारा जिले में अवैध हथकढ शराब की रोकथाम हेतु तथा अवैध हथकड़ शराब के कारोबार मे लिफ्त अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । उक्त निर्देशो की पालना में अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक बून्दी श्रीमति उमा शर्मा के मार्गदर्शन व वृताधिकारी वृत नैनवा श्री राजूलाल आरपीएस के निकटतम सुपरविजन आज दिनाक 08.03.2025 को प्रातः 6.00 एएम पर ग्राम मोतीपुरा थाना देई मे श्री रामेश्‍वर प्रसाद पु.नि. थानाधिकारी मय थाना जाप्ता व आरएसी नैनवा जाप्‍ता एवं आबकारी विभाग हिण्डोली व लाखेरी एवं बून्‍दी के द्वारा अवैध हथकड शराब के सम्बन्ध मे संयुक्त गश्त व रेड की गई। दोराने रेड ग्राम मोतीपुरा व नाडी का झोंपडा के घने कंटीले जंगलो व नदी के किनारे व खेतों मे अवैध हथकड शराब बनाने की भट्टियाँ व उपकरणो को नष्ट किया तथा प्लास्टिक के ड्रमो मे मिली करीब 2000 लीटर वाश को मौके पर ही नष्‍ट किया गया। उक्त कार्यवाही मे करीबन 50 जवानो द्वारा कडी मेहनत व लगन से पहाडो व घने कंटीले जंगलो मे अवैध हथकड शराब बनाने की भट्टियो व उपकरणो की तलाश कर इस कार्यवाही को अंजाम दिया गया।

नोट-भविष्य मे भी इसी प्रकार हथकड शराब बनाने वाले व्यक्तियो के विरुध्द धरपकड की संयुक्त रेड जारी रहेगी