क्रूरतापूर्वक परेशान किए जाने, आए दिन धमकियां देने और झूठे मुकदमें में फंसाने की कोशिश करने और समाज में बदनाम कर मानसिक परेशान किए जाने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर एक पीड़ित परिवार ने ग्रामीण पुलिस अधीक्षक को परिवाद पेश कर न्याय की गुहार लगाई है। प्रार्थी अलीशेर मोहम्मद पुत्र रसूल मोहम्मद, निवासी गेंदा इटावा ने एसपी को दिए परिवाद में बताया कि मेरी बहन पिंकी को उसका पति और उसके परिवार वाले लगातार परेशान कर रहे थे जिस सम्बंध में हमने बहन को घर बुला लिया और सवाईमाधोपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसके बाद से लगातार हमे जान माल का खतरा है साथ ही हमे परेशान किया जा रहा है, जान से मारने की धमकी दी जा रही है और जादू टोने के नाम पर बदनाम किया जा रहा है, ऐसे में उचित कार्रवाई कर हमे आरोपियों से बचाया जाए। हमारा पूरा परिवार मानसिक अवसाद से ग्रस्त हो गया है और भय व्याप्त हो गया है। पीडित परिवार दर-दर भटक रहा है लेकिन उसे न्याय नहीं मिल रहा साथ ही उन पर झूठे मुकदमें लगाए जा रहे हैं।