बाड़मेर. राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय बाड़मेर एवं बालोतरा के तत्वाधान में पांच दिवसीय जिला स्तरीय स्काउट गाइड शिविर प्रतियोगिता रैली के प्रथम दिवस बाड़मेर एवं बालोतरा जिले की विभिन्न विद्यालयों के स्काउट गाइड प्रतियोगिता रैली में सम्मिलित होकर रैली की तैयारियां शुरू की। बाड़मेर स्काउट सीओ योगेंद्रसिंह राठौड़ ने बताया कि जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बाड़मेर में 5 दिनों तक चलने वाली इस जिला स्तरीय स्काउट गाइड प्रतियोगिता रैली का विधिवत उद्घाटन शनिवार सुबह 9:30 बजे बाड़मेर जिला कलक्टर टीना डाबी की अध्यक्षता में किया जाएगा। वहीं उद्घाटन की पूर्व तैयारियो को लेकर स्काउट एवं गाइड ने मार्चपास्ट एवं अन्य गतिविधियो का पूर्वाभ्यास किया। शनिवार को उद्घाटन समारोह के बाद विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जाएगा। राठौड़ ने बताया कि रविवार को नगर भ्रमण एवं प्रदर्शनी,झांकी प्रदर्शन , फुडप्लजा प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। वहीं सोमवार को दोपहर 3:30 बजे सम्माननीय अतिथियों की उपस्थिति में प्रतियोगिता रैली का समापन समारोह आयोजित होगा। वहीं रात्रि में विशाल केंप फायर कार्यक्रम आयोजित करवाया जाएगा। मंगलवार सुबह सर्वधर्म प्रार्थना सभा के साथ पांच दिवसीय जिला रैली सम्पन्न होगी।।