एस टी छात्रावास में बालिकाओं को पाठ्य पुस्तक भेंट 

कृष्णा सेवा संस्थान द्वारा एस टी छात्रावास में रहने वाली सभी बालिकाओं को पाठ्य पुस्तक भेंट की गई।

कृष्णा अणुव्रत सेवा समिति अध्यक्ष गौतम चौपड़ा ने कहा कि बालोतरा स्थित जनजाति छात्रावास में लगभग 50 बालिकाएं रह रही है जो कि आर्थिक दृष्टि से कमजोर है इसके बारे में छात्रावास से अवगत करवाया गया था कि बालिकाओं के लिए पाठ्य पुस्तक की व्यवस्था नहीं हो पा रही है जिसको लेकर संस्थान अध्यक्ष धर्मेंद्र दवे व मार्गदर्शक पारस भंडारी के प्रयासों से सहयोग कर्ता राजू तातेड़, घनश्याम सिंह राजपुरोहित व जवाहर हुंडिया द्वारा सभी बालिकाओं के लिए पाठ्य पुस्तकों की व्यवस्था की गई।

अध्यक्ष धर्मेंद्र दवे ने कहा कि शिक्षा को लेकर संस्थान हमेशा गंभीर रही है इन पुस्तकों से निश्चित रूप से यह बालिकाएं अपने उज्ज्वल भविष्य की नींव रखेगी बालिकाओं को आगे आकर पढना होगा जिसके लिए संभावित सहायता संस्थान द्वारा नियमित की जाएगी।इसके साथ उपस्थित बेटियों को बेड टच व गुड टच के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

पारस भंडारी ने बालिकाओं को शिक्षा के महत्त्व के बारे में बताकर कहा कि शिक्षा एक हथ्यार है जो कमजोर बेटियों को भी सशक्त व मजबूत बना सकती है इसलिए सभी बेटियों को पढ़ना अनिवार्य है।

छात्रावास अधिक्षिका देवी ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कृष्णा सेवा संस्थान को जब बेटियों के लिए पाठ्य पुस्तक की व्यवस्था करने को लेकर अवगत करवाया तो तुरंत व्यवस्था करवा दी गई ऐसी समाजसेवी संस्थाएं के सहयोग से ही आज जरूरत मंद बेटियां अपने सुनहरे भविष्य की ओर अग्रसर होगी।

इस अवसर पर सरंक्षक अशोक व्यास, कोषाध्यक्ष आनंद दवे, जवेरीलाल मेहता, हीरालाल प्रजापत, युवराज सोनी, कमलेश सोनी, अशोक मेवाड़ा, अशोक सिंह सहित सदस्य व स्टाफ उपस्थित रहे।