संस्था निदेशक छैल बिहारी शर्मा ने बताया पिछले 1 साल से ग्रामराज्य विकास एवं प्रशिक्षण संस्थान,अजेता नरसिंहपूरा और कालबेलिया बस्ती खटकड़ के 75 जरूरतमंद परिवारों के कुपोषित बच्चों को रोज सुबह दूध बिस्किट वितरण कर रही है, ताकि उन बच्चो को कुपोषण से मुक्त कर सके | आज संस्था द्वारा इन्हीं 80 जरूरतमंद परिवारों को 26 किलो गेहूं और 5 किलो दाल और 75 कुपोषित बच्चों को (5 वर्ष तक) जूते,पढ़ने की सामग्री,और कपड़े संस्था के सहयोग से मनीषा मीणा,अभिलाषा अग्रवाल,सुमन शर्मा, बदन सिंह और महेश और रमेश रावल द्वारा वितरित की गई, ताकि बच्चे पढ़ लिख कर आगे बढ़ सके| इसी प्रकार संस्था उनका पूरा सहयोग कर रही है और आगे भी इसी प्रकार सहयोग करेगी|