रोटरी क्लब कोटा का खेलों का महाकुंभ स्पोर्ट्स टूर्नामेंट का शुभारंभ क्लब अध्यक्ष मुकेश व्यास द्वारा क्लब परिसर में किया गया। पहले दिन स्नूकर, टेबल टेनिस और बैडमिंटन खेलों की  प्रतियोगिताएं कराई गईं। इस दौरान महिला, पुरुष और बच्चों की कैटगरी में अलग अलग खेले गए।   प्रोजेक्ट चेयरमैन रवि गोयल ने बताया कि खेलों के महाकुम्भ चैस, कैरम, योगा, महिला क्रिकेट एवं  पुरुष क्रिकेट भी खेले जाएंगे। प्रोजेक्ट मेंटर कमलदीप सिंह ने बताया कि इस टूर्नामेंट में लगभग 250 खिलाडी भाग ले रहे हैं। प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर दीपक मेहता ने बताया कि पुरुष क्रिकेट की 6 टीमों एवं महिलाओं की 4 टीमों के बीच रोमांचक क्रिकेट देखने का मौका मिलेगा। उमेश गोयल ने बताया कि इस टूर्नामेंट में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। सारे गेम्स की प्रेक्टिस अभी जारी है और सभी खिलाडी गेम्स को लेकर बहुत उत्साहित हैं।