Elon Musk ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट के जरिए बताया कि वे अपना फोन नंबर डिस्कंटीन्यू कर रहे हैं। इसके साथ ही ये बात भी सामने आई है कि वे वीडियो और ऑडियो कॉल के लिए एक्स का उपयोग करेंगे। आने वाले कुछ महीने में आपको ये बदलाव देखने को मिल सकते हैं। आइये इस मामले के बारे मे विस्तार से जानते हैं।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के मालिक एलन मस्क और एक्स अक्सर चर्चा में रहते हैं। इस बार भी मस्क की एक घोषणा ने लोगों को चकित कर दिया है। मस्क ने गुरूवार को एक पोस्ट के जरिए बताया कि वे अपने फोन नंबर को बंद करने जा रहे हैं।

इसके साथ ही उन्होंने यह ही बताया कि अब वो मैसेज और ऑडियो/वीडियो कॉल के लिए केवल अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स का उपयोग करने की योजना करेंगे। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

मस्क ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

  • मस्क ने एक्स के ऑडियो/वीडियो कॉलिंग फीचर को बढ़ावा देने लिए एक अहम घोषणा करते हुए अपने X अकाउंट पर पोस्ट करते हुए बताया कि कुछ महीनों में मैं अपना फोन नंबर बंद कर दूंगा और टेक्स्ट और ऑडियो/वीडियो कॉल के लिए केवल एक्स का उपयोग करूंगा।
  • बता दें कि इस फीचर को पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च किया गया था। तब से ही मस्क एक्स को 'एवरीथिंग ऐप' के रूप में प्रमोट कर रहे हैं।
  • कैसे काम करता है फीचर

    • आपको बताते चले कि कंपनी ने कुछ यूजर्स के लिए पिछले साल ये फीचर पेश किया था। इसके मदद ये आप वीडियो और ऑडियो कॉलिंग कर सकते हैं। हालांकि कंपनी की ये सुविधा अन्य प्लेटफॉर्म की तरह एन्क्रिप्टेड नहीं लगती है।
    • कंपनी का कहना है कि सभी खाते कॉल रिसीव कर सकते हैं लेकिन केवल प्रीमियम कस्टमर्स ही ऑडियो और वीडियो कॉल कर सकते हैं।