जिला पुलिस अधीक्षक बून्दी राजेन्‍द्र कुमार मीणा IPS के निर्देशन मे अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक श्रीमती उमा शर्मा RPS के मार्गदर्शन मे श्री आशीष कुमार भार्गव RPS वृताधिकारी वृत के०पाटन जिला बून्‍दी के निकटतम सुपरविजन में श्री राजाराम जाट उ०नि० थानाधिकारी पुलिस थाना रायथल के नेतृत्‍व में पुलिस टीम का गठन किया जाकर गठित पुलिस टीम द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए आसुचना संकलन कर थाना हाजा के अनुसंधाधीन प्रकरण सं0 32/2025 धारा 121(1),132,352,189,191 बी.एन.एस.2023 3, पी.डी.पी.पी. एक्ट व 3(1)(R)(S),3(2)(VA) SC ST ACT मे वांछित 5 मुल्जिमान व दबिश के दौरान शान्तिभंग करने वाले 6 गैरसायलान को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है ।