श्री चारभुजा विकास समिति अध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता पुरुषोत्तम पारीक व वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक गर्ग ने बताया कि होली महोत्सव के दूसरे दिन दर्शनार्थि काफी संख्या में दर्शन एवं होली खेलने श्री चारभुजा नाथ मंदिर पहुंचे प्रातः 5:00 बजे से ही श्रद्धालु एवं भक्तजन तबले ढोलक मजीरों के साथ होली के रसिया, विभिन्न प्रकार के गीत एवं भजन गाकर भाव विभोर होकर नृत्य कर रहे हैं प्रातः 6:00 बजे पंडित पूर्ण चतुर्वेदी ने मंगला आरती उतार कर दर्शनार्थियों पर पुष्पों की वर्षा की, रंग बिरंगी गुलाल डाली चरण अमृत दिया गिरिराज शर्मा, कौशल शर्मा, लालचंद विजय वर्गीय व्यवस्थाओं में जुटे हुए हैं तथा समाजसेवी विनोद न्याति, समिति के प्रचार मंत्री सत्यवान शर्मा, सुरेश पारीक आदि की देखरेख में काजू बादाम पिस्ता युक्त गर्म दूध एवं पंचमेवा का प्रसाद वितरित किया गया लोगों ने श्री चारभुजा नाथ के जयकारें लगाते हुए मंदिर परिसर की परिक्रमा की गई। श्री चारभुजा विकास समिति अध्यक्ष पुरुषोत्तम पारीक व वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक गर्ग ने बूंदी की जनता जनार्दन से निवेदन किया है की जन-जन के आराध्य तिलक चौक स्थित श्री चारभुजा नाथ मंदिर पर प्रातः 6:00 बजे पधारकर होली महोत्सव का आनंद उठाएं