धार्मिक कार्यक्रम के साथ ही राष्ट्रीय संत आचार्य श्री संजय मुनि ने मातृ भूमि पचपदरा की समस्या समाधान हेतु जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन से वार्ता की। जागरण मण्डल मंत्री ओमप्रकाश बांठिया ने बताया कि आचार्य श्री संजय मुनि ने अपने मातृ भूमि पचपदरा में हो रही चोरियां सहित आम सुरक्षा हेतु जिला कलेक्टर सुशील कुमार यादव महोदय, पुलिस अडीशनल एस पी, सी ओ ,पचपदरा सहित अधिकारियों से की वार्तालाप कर घट रही घटनाओं पर चिंता जाहिर की । प्रशासनिक अधिकारियों को क्षेत्रीय विकास के लिए मंगल आशीर्वाद प्रदान किया।

क्रांतिकारी आचार्य संजय मुनि‌ जैन संघ के साथ नाकोड़ा पधारे, सामाजिक और धार्मिक कार्यो में हिस्सा लिया प्रभु परमात्मा के दर्शन प्राप्त किए आचार्य श्री ने कुछ वर्तमान में पचपदरा बालोतरा जिले में घट रही वारदाताओं पर चिंता जाहिर की कहा कि ये बड़ा गंभीर विषय है वारदात होने के बावजूद भी प्रशासन‌ नही ध्यान दे रहा है ।आचार्य श्री ने इस विषय पर माननीय जिला कलेक्टर ,एडिशनल एस पी साहब को अपने सुझाव भी दिए, कोई भी मकान किराए पर देता है वे पुलिस वेरिफिकेशन करे या अपने पड़ोस में किसी को बता कर जावे ताकि ऐसी घटनाए जो होती है उस पे रोक लगाई जा सके ,उन्होंने कहा की कुछ बालोतरा घटनाओं पर काफ़ी अच्छा रिजल्ट मिला था और सुराग भी प्रशासन के हाथ में लगा और आचार्य श्री ने कहा की मकान किराए पर लेते कोई है रहता कोई और है , आचार्य श्री ने चिंता जाहिर करते हुए ये बात कही और इस घटनाओ को रोकने के लिए पुलिस को ने रात को पेट्रोलिंग की व्यवस्था बढ़ा देनी चाहिए। आचार्य श्री ने समाज के बुद्धिजीवियों के साथ वार्तालाप की और जोधपुर सिरोही होते हुए गुजरात की और प्रस्थान किया । आचार्य श्री के साथ में युवा वर्ग के प्रतिनिधी मंडल भी साथ मे रहे।